26 अगस्त 2021 - 19:02
अफगान नागरिक अब केवल ई-वीजा पर ही आ पाएंगे भारत

भारत सरकार का कहना है कि सभी अफगान नागरिक अब ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा कर पाएंगे।

भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालात के मद्देनजर सभी अफगान नागरिकों को अब सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत का दौरा करना होगा।

पीटीआई के अनुसार मंत्रालय की ओर से यह फैसला उस वक्त किया गया है जब कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए ‘आपातकालीन व अन्य वीजा’ की शुरुआत की थी।  गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि यह फैसला अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए और ‘आपातकालीन व अन्य वीजा' की शुरुआत के माध्यम से वीजा प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के मद्देनजर किया गया है जिसके आधार पर अब सभी अफगान नागरिक सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा कर सकेंगे।

भारतीय गृह मंत्रालय ने यह घोषणा भी की है कि कुछ अफगान नागरिकों के पासपोर्ट खो जाने संबंधी खबरों के मद्देनजर उन सभी अफगान नागरिकों को पहले जारी वीजे तत्काल प्रभाव रद्द किये जाते हैं जो फिलहाल भारत में नहीं हैं।  मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत का दौरा करने के इच्छुक अफगान नागरिक ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।’’

भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान में भारत के सभी राजनयिक प्रतिष्ठान बंद हैं इसलिए आवदेनों की छानबीन और इसपर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम अब नई दिल्ली में होगा।